Urmul Jyoti Sansthan

developing rural india - The participatory way

Volunteer/Internship
Donate Us

किसानो का सांकेतिक धरना

चेतनराम गोदारा
23-10-2017 17:15

किसानो का सांकेतिक धरना


नोखा में समर्थन मूल्य पर मूंगफली व मंूग खरीद प्रकिया में सुधार करवाने बाबत किसानों का धरना


आज नोखा में समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंगफली व मंूग की सरकार द्वारा शुरू की गई खरीद प्रकिया में सुधार करवाने को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय राष्ट्रीय कांगे्रस के संयुक्त बेनर तले 400 से ज्यादा किसान इक्कटे हुए और अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंन्त्री राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।


किसानों की मांग पर भारत सरकार और राजस्थान सरकार ने निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य पर मंूगफली व मूंग खरीद शुरू किया है। बीकानेर जिले में लूणकरनसर, डंूगरगढ, बीकानेर व नोखा चार खरीद केन्द्र स्वीकृत किये गये है । इस खरीद प्रकिया को लेकर किसानों की तरफ से निम्न वाजिब मांगे है -


- यह कि समर्थन मूल्य पर मंूगफली व मंूग खरीद को लेकर एक बार में, एक ही टोकन से मात्र 25 क्ंिवटल खरीद की शर्त हटाई जावे और किसान की गिरदावरी के आधार पर पूरी मंूगफली व मूंग एक साथ खरीद किया जावे।


- यह कि किसानों को टोकन लेने के लिए आधारकार्ड, गिरदावरी, बैंक खाता संख्या तो मंजूर है परन्तु इस प्रकिया में भामासाह कार्ड की अनिवार्यता से परेशानी बहुत बढ गई है। हमारा आग्रह है कि पहले से ही दुःखी किसानो को और परेशान नही किया जावे और टोकन लेने के लिए भामासााह कार्ड की अनिवार्यता हटाई जावे।


-जोधपुर विधुत वितरण निगम नोखा के अभियन्ता, किसानो को नाजायज रूप से तंग व परेशान कर रहे है और लोड बढाने के नाम पर,वी.सी.आर भरने की धमकी देकर अवैध वसूली कर रहे है एवं किसानो  को परेषान कर रहे है। हमारी मांग है कि निगम के अधिकारियों व कर्मचारियो की मनमानी बंद की जावे और पहले से बिजली की मांगो को लेकर किसानों व सरकार के बीच हुआ समझौता यथावत लागू किया जावे।


आज किसानों की तरफ से किये गये सांकेतिक विरोध एवं धरने में भंवरलाल गोरछिया,जगदीष विष्नोई, जेठाराम गोदारा, रामेश्वरलाल सारण, चेतनराम सियाग,रामस्वरूप तर्ड़, खेमाराम लेघा, दानाराम सारण,छोगाराम रिंटोड़, रूघनाथराम विष्नोई सहित 50 से ज्यादा जन प्रतिनिधिगण एवं किसान प्रतिनिधि चेतनराम गोदारा ने किसानों की समस्याओं पर अपने विचार रखे और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए 2 नवबंर 2017 तक मांगे नहीं मानने पर किसानों की तरफ से विरोध प्रदर्शन तेज करने व बीकानेर जिले के किसानों के साथ मिलकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। 


          चेतनराम गोदारा

          किसान प्रतिनिधि, नोखा, बीकानेर

           9414147095


आज किसानों की समर्थन मूल्य पर मंूगफली खरीद को लेकर अपनी मांगो के समाधान बाबत एक प्रतिनिधि मंण्डल जिला कलेक्टर बीकानेर से मिला और विस्तार से वार्ता हुई जिसमें निम्न बातों पर सहमति हुई -

 जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले कुछ दिनों में नापासर, पुगल व लूणकरनसर सहित खरीद केन्द्रो की संख्या बढा देगें और कल से ही नापासर केन्द्र पर खरीद शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

खरीद को लेकर जिन किसानों के पास मूंगफली लाने का मैसेज तो गया है परन्तु सूची में नाम नही है इस समस्या का समाधान क्रय विक्रय सहकारी समिति और नैफेड के अध्ीिकारी आपस में बात करके निकालेगें इसमें किसान को परेशान होने की जरूरत नही है।

खरीद केन्द्रो पर तुलाई शाम 6 बजे तक की जायेगी और जरूरत अनुसार कांटे बढाये जायेगें।

जिला कलेक्टर ने एक साथ 25 क्वि. ही तोलने की शर्त पर अपने स्तर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सरकार के स्तर का मुद्धा है।

किसानों ने अभी सरकार को 2 नवंबर 2017 तक का समय दिया है अगर सरकार ने मांगे नही मानी तो आगे मिलकर संघर्ष की नीति अपनायेगे। यह अपडेट जेठाराम लाखूसर व भरत कस्वा से लेकर न्यूज अपडेट की जा रही है।


नोखा 24 अक्टुबर 2017।

आज नोखा में समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंगफली व मंूग को लेकर किसानों के सामने आ रही  व्यवहारिक समस्याओं के समाधान का प्रयास किया और उपखण्ड अधिकारी नोखा, तहसीलदार नोखा व बाद में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के साथ विस्तार से बात हुई।

जिला कलेक्टर ने आपसी बातचीत के बाद निर्देश दिये कि मूंगफली/मूंग खरीद के समय गिरदावरी की मूल प्रति किसान के पास रहेगी और खरीद केन्द्र मूल से मिलान कर फोटोप्रति लेगें। किसान मूल गिरदावरी के आधार पर दुबारा टोकन ले सकेगा।

जिन किसानों को मोबाईल पर उपज खरीद केन्द्र लाने का मैसेज मिल चुका है परन्तु राजफेड द्वारा सहकारी समितियों को भेजी गई सूची में नाम नही है उनका नाम जुड़वाकर उनकी फसल उसी तारीख पर तौली जायेगी। नोखा में आज ऐसे किसानों की मूंगफली तुलवाई गई।

जिला कलेक्टर ने कहा कि अगले कुछ ही दिनों में इस तरह की समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा किसानों को परेशानी नहीं होने देगे।

आज आपने तुलवाई की गति बढाने के निर्देश दिये और पिछला बैकलोक सात दिन में खरीद करने एवं शिघ्र ही नापासर, पुगल, बज्जु, खाजुवाला आदि जगहों पर तुलवाई केन्द्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया।

 

          चेतनराम गोदारा

          किसान प्रतिनिधि, नोखा, बीकानेर

           9414147095


idereerek Posted on 21-04-2023 14:23

  Use Doxy Denk kit as directed by your doctor where to buy cialis online safely

Endeact Posted on 04-05-2023 10:09

  Random allocation software for parallel group randomized trials online cialis I was told she was about 2 when I got her

brietly Posted on 28-05-2023 11:22

  azithromycin increases toxicity of crizotinib by QTc interval online finasteride prescription cialis prilosec dosage gastritis There have always been defectors and their baggage is their knowledge, abilities and skills what is in his head, ex KGB officer Korolkov said

brietly Posted on 05-06-2023 08:32

  I came to him after suffering from severe endometriosis for many years, which was causing my quality of life to totally drop cialis generic name

brietly Posted on 11-06-2023 10:05

  com 20 E2 AD 90 20En 20Iyi 20Viagra 20Hangisidir 20 20Female 20Viagra 20Rite 20Aid en iyi viagra hangisidir Coming off his first complete game shutout and with an innings limit looming on his season, Harvey struggled with his command and the DodgersГў hot lineup, taking the loss in the MetsГў 4 2 defeat in L buying cheap cialis online

VHvfPyOzI Posted on 17-07-2023 11:54

  propecia online pharmacy 0 out of 327 versus 85 25

TypeMeesk Posted on 26-07-2023 09:51

  viagra triangle Lauren FVeyfnfIkUANgcO 5 21 2022

CoOEDNYX Posted on 06-11-2023 15:40

  aspirin rectal increases and ephedrine decreases serum potassium cialis online

Argucky Posted on 21-11-2023 10:46

  tadalista vs cialis PCR or polymerase chain reaction amplifies the bacteria s DNA to enable detection, but few laboratories are currently capable of performing this test

Leave a Comment