आंखे जांच करवाने का अच्छा मौका
आंख जांच शिविर में आमंत्रण- खींवसर, 28 अक्टुबर 2017
सुथार चेरीटेबल ट्रस्ट, सूरत के सहयोग से उरमूल ज्योति संस्थान की टीम द्वारा 14वें आंख जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन इस बार 28 अक्टुबर शनिवार को नागौर जिले के खींवसर गांव में आयोजित किया जा रहा है।
आंख, दांत जांच एवं उपचार के साथ रक्तदान भी होगा।
उरमूल ज्योति संस्थान नोखा द्वारा संचालित ज्योति नेत्र चिकत्सालय की टीम द्वारा यह यात्रा सुथारों की ढाणी अलाय से शुरू होकर पिछले साल सुवाप जोधपुर होते हुए अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की आंखे जांच कर 500 लोगों की नेत्र सर्जरी करवाकर लोगो को दुबारा दुनिया दिखाने का कार्य किया है। हर केम्प में औसत 200 लोगों को चश्मा उपलब्ध करवाई जाती है और जरूरतमंद लोगो को ज्योति नेत्र चिकित्सालय ले जाकर लैंस प्रत्यारोपण कर सर्जरी करते है जिसमे अक तक 100 प्रतिशत सफल रिजल्ट रहे है। इस ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष एक शिविर अलाय में रातड़ी फांटे पर स्थाई रूप से माह जनवरी में लगाया जाता रहा है।
सुथार युवाओं की इस टीम में काम करने का जब्बा देखते ही बनता है। इस ट्रस्ट ने नागौर व बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र में पीपल लगाने का अभियान चलाया है जिसमें अब तक 2500 से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाये जा चुके है। ये युवा इन सारे कार्यो का खर्च स्वयं आपसी सहयोग से उठाते है।
इस बार दीपावली के बाद 28 अक्टुबर को खींवसर गांव में विषाल आंख,जांच एवं उपचार शिविर आयोजित हो रहा है जिसमें पूरे क्षेत्र के आंखो की बिमारी से पीड़ित लोग लाभ उठायेगें और मौके पर चष्मा के नम्बर जांच कर निशुल्क चश्मे दिये जायेगें एवं जिन लोगों के आंखों में ओपरेसन की जरूरत होगी उनको खीवंसर से नोखा ज्योति नेत्र चिकत्सालय ले जाकर लेंस प्रत्यारोपण कर सर्जरी की जायेगी। इस शिविर में डा. पी.आर. सुथार द्वारा दांतों के बिमारो का उपचार किया जायेगा एवं हर बार की तरह रक्तदान भी किया जायेगा।
मै मोहनजी की टीम के सभी सुथार चेरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े युवाओं को सलाम करता हंू और खींवसर के आस-पास के आंखों एवं दांत की बिमारी से पीड़ित लोगों को इस शिविर में आकर जाचं एवं उपचार करवाकर हमे सेवा का मौका देने के लिए आमंत्रित करता हंू।
चेतनराम गोदारा
उरमूल ज्योति संस्थान, नोखा, बीकानेर
9414147095, 9587616360
If our systems are working properly, they will be screened in triage by a PHQ 2 evaluation, a two question screen that may identify them as experiencing depression cialis tablets for sale
600 GENTAMICINA VITALIS 160 mg 2 mL Amps is viagra a controlled substance
Kaplan Meier curves were used to analyze the proportion of patients with fracture over time, and multivariate Cox regression models were performed to assess the adjusted fracture risk where to buy cialis online I am on baby asprin and if I get pregnant have to take Lovenox every day
voriconazole will increase the level or effect of ombitasvir paritaprevir ritonavir dasabuvir DSC by affecting hepatic intestinal enzyme CYP3A4 metabolism viagra pills for sale Upper central panel Two second images at beginning of acquisition
buy cialis online prescription Currently 27 weeks pregnant
best site to buy cialis online mobileservice provider AT T Inc and MetroPCS, which merged withT Mobile less than three months ago, target cost consciouscustomers who pay for calls in advance
Endeact Posted on 05-05-2023 09:45
BMDM IC50 MCC950 0 priligy over the counter usa We stratified the hemodialysis and peritoneal dialysis cohorts by modality, age, race ethnicity, sex, CHF, CVD atherosclerotic heart disease, cerebrovascular accident transient ischemic attack, or peripheral vascular disease, and diabetes, as these variables have been shown to affect BP medication use 14